फतेहाबाद। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत डॉ वीरेंद्र सिवाच ने गांव धांगड़,मताना,नहला व कई गांवों का दौरा किया व समाज के अनेकों कार्यक्रमों में भाग लिया। वहां डॉ वीरेंद्र सिवाच ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिस पर लोगों ने बताया कि उन्हें फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। कुछ ग्रामीणों ने अपनी परेशानी का कारण पीपीपी योजना को बताया।ग्रामीणों ने बताया कि अनावश्यक ही कई लोगों की वृद्धावस्था पेंशन काट दी गई है,पीले कार्ड काट दिए गए हैं और उन लोगों के पीले कार्ड बन गए हैं जोकि पहले से ही समृद्ध हैं और उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं आयुष्मान योजना का लाभ भी जिनको जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल रहा बल्कि अमीर लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं। इस पर डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि आज हर और निराशा का माहौल है,लोग आक्रोशित व् दुखी है। अब जनता बदलाव के मूड में है। जनता भाजपा गठबंधन सरकार को केंद्र में और हरियाणा से रुखसत करना चाह रही है । हर विभाग के कर्मचारी चाहे नगर पालिका के हो या तृतीय श्रेणी कर्मचारी,रोडवेज के कर्मचारी,आशा वर्कर,आंगनबाड़ी वर्कर सभी आंदोलनरत है।डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है। छोटे व्यापारी,किसान,मनरेगा,मजदूर सभी इस सरकार से त्रस्त है। बेटियों के सम्मान को तार तार किया जा रहा है और सरकार आंखें मूंद के बैठी है।डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि विधायक विधानसभा में सदन को गुमराह करते हैं। लेकिन अब जनता की निर्णय लेने की बारी है। इस मौके पर डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कुम्हार,सुथार ,हरिजन परिवार के सैकड़ों लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया। गांव धांगड़ में भी दर्जनों परिवारों ने बीजेपी को अलविदा कहा । वहीं गांव मताना में भी दर्जनों परिवारों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया। इस मौके पर बोलते हुए डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि लोग अब कांग्रेस सरकार के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस बेरहम भाजपा-जजपा सरकार को चलता किया जाए। और जनता का जिस तरह साथ मिल रहा इससे इस कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर हरियाणा में कांग्रेस 80 से ज्यादा सीटो पर जीत दर्ज करे। डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि इस वक्त जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनते देखना चाहती हैं। इस मोके पर विनोद, परवीन,सोमवीर,शिवम ,कुलदीप,दीपक,रवि,जतिन,संजय,प्
डॉ वीरेंद्र सिवाच ने किया गांव धांगड़,मताना,नहला का दौरा
Leave a comment