फतेहाबाद। पिछले कुछ दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से जहां लोगों का बुरा हाल है वहीं फतेहाबाद शहर में पानी की समस्या ने लोगों की मुश्किलों को ओर बढ़ा दिया है। शासन-प्रशासन लोगों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिस कारण लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। यह बात युवा कांग्रेस नेता एवं प्रमुख समाजसेवी मुकेश प्रजापति ने कही। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि वह लोगों की सुध लें और भीषण गर्मी में पेयजल संकट का तुरंत समाधान करवाए। मुकेश प्रजापति ने कहा कि आगामी मानसून के मौसम को देखते हुए प्रशासन अभी से शहर की सभी सीवरेज लाइनों की सफाई करवाए ताकि बरसात के समय गलियों व बाजारों में जलभराव न हो। उन्होंने कहा कि हर बार प्रशासन बरसात से पूर्व पानी निकासी के प्रबंधों के दावे करता है लेकिन थोड़ी-सी बरसात होते ही प्रशासन के सारे दावों की पोल खुल जाती है। बरसाती पानी निकासी के उचित प्रबंध न होने के कारण पहले भी शहर में दो लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासनिक लापरवाही से ऐसी अनहोनी दोबारा न हो, इसको लेकर प्रशासन अभी से कदम उठाए और जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या रहती है, वहां पर पानी निकासी का प्रबंध करें। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार को आम लोगों की कोई परवाह नहीं है, जिस कारण अफसरशाही हावी हो गई है।