फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने शनिवार को अनाज मंडी स्थित श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर में माथा टेक अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। मंदिर में पूरा अर्चना करने उपरांत विधायक दुड़ाराम ने अनाज मंडी में डोर टू डोर जाकर आढ़तियों से वोटों की अपील की। इस दौरान आढ़तियों ने चौधरी दुड़ाराम का भव्य स्वागत किया व चुनाव में उन्हें सहयोग व समर्थन का भरोसा दिया। डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जलपान कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान विधायक के साथ भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
प्रचार अभियान शुरू करने के दौरान मीडिया से संवाद करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि आमचुनाव को लेकर लोगों में पूरा जोश है तथा लोग प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के सभी व्यापारी उनका परिवार हैं तथा जीवन के हर उतार चढ़ाव में उन्हें व्यापारी भाईयों का एकतरफा समर्थन मिलता रहा है। दुड़ाराम ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कभी थकता नहीं है, पिछले 5 साल से हम सब कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच रहकर काम किया है, अब चुनाव में भी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर हर घर, हर गली, हर गांव-शहर में जाएंगे और फतेहाबाद में लगातार दूसरी बार कमल खिलाकर प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रवासी प्रभारी पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी, भाजपा नेता भारत भूषण मिढ़ा, जिला उपाध्यक्ष विजय गोयल, मंडल अध्यक्ष शम्मी धींगड़ा, सुमित गोदारा, देवीदयाल तायल, विधानसभा प्रभारी इंद्राज मोगा, विधानसभा संयोजक एवं नगर परिषद उप प्रधान सविता टूटेजा, राजेश मोटेयार, राजेश जांगड़ा, टेकचंद मिढ़ा, राशि मक्कड़, सीतराम पूनियां, विजय अग्रवाल, लालचंद गैरा, सुल्तान सिंह, विकास शर्मा, वेदप्रकाश, विक्रम मराठी, विश्वामित्र मांझू, सुशील गुप्ता एडवोकेट, पार्षद राजकुमार उर्फ राजू, ज्ञानीराम, पंछीराम, सुभाष, निलांशी शर्मा, प्रमोद ग्रोवर, बेअंत सिंह, रवि मेहता, जिला पार्षद राकेश चोयल व बिंद्र सिहाग, सुरेंद्र मित्तल, संदीप नेहरा, सुल्तान नायक, जगदीश नायक, बलदेव चौधरी, पूर्व पार्षद राकेश गंभीर, धर्मपाल भलाडिया, मनोहर लाल ओड, दयानंद गर्ग, गुलशन अरोड़ा, भूपेंद्र गोदारा, रणसिंह मांझू, बंसीलाल व संदीप शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी, पार्षद व पूर्व पार्षद, विभिन्न गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच, मैंबर ब्लॉक समिति व जिला परिषद एवं शहरवासी मौजूद थे।
इन प्रतिष्ठानों पर हुए जलपान कार्यक्रम
अनाज मंडी की फर्म रोशन लाल गोयल एंड ब्रदर्स, भगवानदास-मुलखराज, देवीचंद-हंसराज, ठाकरदास-सतीश कुमार, सतपाल-मनोहरलाल, जय बालाजी सीड्स, सुरेंद्र कुमार-भूपेंद्र कुमार, हरचंद-वेदप्रकाश, अनिल कुमार-राजकुमार, नरेंद्र कुमार-अजय कुमार, हजारीलाल-राजेश कुमार, भगवानदास-अमित कुमार, चंद्रभान-श्याम सुंदर, राजेंद्र कुमार-कृष्ण कुमार, बृजभूषण-संदीप कुमार, शेर सिंह-राजबीर, श्यामलाल-रमेश कुमार, छोटूराम-रामनिवास, नंदलाल ग्रोवर, सुभाष गोयल एंड सन्स, चंद्रभान-राजकुमार, रामकुमार-धर्मपाल सहित कई प्रतिष्ठानों पर जलपाल कार्यक्रम अयोजित हुए।
पर्ची-खर्ची व गुंडागर्दी नहीं चाहती जनता: मिढ़ा
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण मिढ़ा ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नितियों के चलते प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस का पर्ची-खर्ची वाला व गुंडागर्दी वाला शासन देखा हुआ है इसलिए अब जनता उन्हें मौका बिल्कुल नहीं देने वाली। मिढ़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता सुख-शांति वाला शासन चाहती है इसलिए आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा को वोट देकर जनता भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।
उम्मीदवार न उतारना कांग्रेस की घबराहट:ज्याणी
भाजपा के फतेहाबाद विधानसभा के प्रवासी प्रभारी पंजाब के पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणी ने कहा कि कांग्रेस को दुड़ाराम के मुकाबले का उम्मीदवार नहीं मिल रहा है इसलिए चुनाव से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है, यही कारण है कि अब तक कांग्रेस की सूची जारी नहीं हुई है। ज्याणी ने कहा कि दुड़ाराम नेक दिल इंसान हैं तथा सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि दुड़ाराम ने पिछले 5 साल में करोड़ों रुपये के काम करवाए हैं इसलिए जनता आगामी 5 अक्टूबर को उन विकास कार्यों पर मोहर लगाकर यहां से भाजपा को जीताने का काम करेगी।