फतेहाबाद: उधार में बीड़ी देने से मना करने पर दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला से गाली गलौच की और उसके बेटे का सिर फोड़ दिया। मामले में शहर पुलिस ने लाजपत नगर निवासी सतीश कुमार की शिकायत दो युवकों टोनी व कर्ण के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 34, 341 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि वह सब्जी मंडी में छोले भटूरे की रेहड़ी लगता है। उसकी लाजपत नगर में ही परचून की दुकान है जिस पर उसकी माता बैठी थी। उसने बताया कि 27 सितंबर के रात के करीब साढ़े नौ बजे उपरोक्त दोनों युवक उसकी दुकान पर आए और उसकी माता उसे उधार में बीड़ी मांगने लगे। आरोप है कि जब उसकी माता ने उधार में बीड़ी देने से मना कर दिया तो दोनों युवक गाली गलौच पर उतर आए। उसकी माता ने उसे फोन कर घटना की जानकारी दी। जब वह दुकान पर पहुंचा तो आरोपी युवकों ने उससे गाली गलौच की और उसके सिर पर बीयर की खाली बोतल मारी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर कॉलोनीवासियों की मौका पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस पर आरोपी दोनों युवक मौका से भाग गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।