फतेहाबाद – हरकोफेड के चेयरमेन एवं जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुलां के मेरे बुजुर्ग मेरे इष्ट देवता अभियान के तहत बुजुर्गों का एक और जत्था तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस बार बुजुर्ग यात्रियों का ये जत्था सालासर और खाटूश्यामजी के दर्शन करेगा । अब से हर मंगलवार को वेद फुल्लां की ओर से बुजुर्ग यात्रियों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी । तीर्थ यात्रा की इस नई शृंखला की शुरूआत गांव दहमन से की गई। बस को रवाना करते हुए हरकोफेड चेयरमैन और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुल्लां ने कहा कि उनका उद्देश्य उन बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवाना है जो किन्हीं परिस्थितिवश यात्रा नहीं कर पाए। तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। उनकी समाजसेवी संस्था से जुड़े कार्यकर्ता बस में बुजुर्गों के साथ रहते हैं जो समय-समय पर बुजुर्गों की देखभाल करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि अबतक एक दर्जन से गांवों के सैंकड़ों बुजुर्ग ग्रामीण इस अभियान के तहत विभिन्न तीर्थों की यात्रा कर चुके हैं। इससे पहले बुजुर्गों को खाटू श्याम, रूणेचा धाम, नागोर गोशाला, डाली बाई मंदिर, तेजा जी मंदिर के दर्शन करवाए जा चुके हैं। भाजपा नेता वेद फुलां ने बताया कि बुजुर्गों के लिए शुरु की गई यात्रा को लेकर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवाने से जहां माता-पिता तुल्य बुजुर्गों को आसीम शांति मिलती है वहीं वे इस पुण्य कार्य में भागीदार बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि तीर्थ यात्रा का यह कारवां निरंतर चलता रहे। इस मौके पर दहमन गांव के सरपंच मदन लाल,मंडल अध्यक्ष सुभाष सिवाच,बलजीत जागड़ा ज़िले सिंह उपस्थित रहे