फतेहाबाद। बीघड़ रोड स्थित आर्यभट्ट उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में झंडा बनाओ, ‘झंडे में रंग भरो, राखी बनाओ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से चौथी तक के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने विद्यार्थी सिपाही, सैनिक, नेता, जवाहरलाल नेहरू, पायलट, डॉक्टर, राधा, कृष्ण, पंजाबन, मॉडल गर्ल, शिवजी, पार्वती, ‘दुर्गा माँ, जैन्टलमैन आदि की पोशाक में आए और अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने झंडा बनाओ व राखी बनाओ प्रतियोगिता में भी अपनी-अपनी कलाकृत्तियाँ दिखाई। कुछ छात्रों ने घर में 2 पड़ी बेकार वस्तुओं का प्रयोग करके सुन्दर सुन्दर राखियाँ बनाई व प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा चौथी से दसवीं तक की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य कृष्णा, सीमा गेरा, प्रियंका, कुसुम मेहता, राधा, सुषमा, सुमन, मनजीत, रेखा, सरोज, हरप्रीत, ज्योति व मन्जू मदान द्वारा तिरंगा फहराकर कार्य्रक्रम का शुभारंभ किया गया। अंत में आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा सूर्य, नमस्कार की प्रस्तुति दी गई। स्कूल प्राचार्या दीपिका झांब ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि देश के शहीदों की बदौलत ही हम आजादी की सांस ले पा रहे हैं इसलिए हमें कभी भी अपने शहीदों को भूलना नहीं चाहिए। राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।