फतेहाबाद: नगर परिषद द्वारा हाल ही में शहर के सही पड़े डिवाइडर,पपीहा पार्क के गेट,फव्वारे को तोड़कर 4 करोड़ के लगभग लागत से इन्हे दोबारा बनाकर जनता के पैसे को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसके विरोध स्वरूप आज सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा शहर के जागरूक नागरिको के साथ मिलकर पपीहा पार्क के गेट की दीवारों को साफ कर अनोखे तरीके से अपना रोष प्रकट किया। यहां सैर करने आने वाले लोगो सतीश, राजकुमार,विरेन्द्र, महेंद्र मदान, हिमांशु मित्तल आदी ने भी अपना समर्थन दिया ओर नगर परिषद द्वारा बेफिजूल के काम कर जनता के पैसो को बर्बाद करने के आरोप लगाए। इस अवसर पर संस्था सदस्यों ने पपीहा पार्क के गेट की दीवारो की सफाई की वहीं इसकी ग्रीलो व गेटो पर रंग कर इसे चमका दिया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने कहा कि यह पार्क का गेट सही अवस्था में पड़ा है और इसकी दीवारों पर धौलपूरी पत्थर लगा हुआ है। यह महंगा पत्थर होता है जिसे आम लोग अपने घरों तक में नहीं लगवा सकते। नगर परिषद इसे तोड़कर लाखों करोड़ों रुपए से नया गेट बनाना चाहती है।जोकी सरासर भ्रष्टाचार व जनता के पैसो की बर्बादी है।उन्होने कहा कि नगर परिषद यहां के बाथरूम की सफाई तक नहीं करवाती ओर यहां की दीवारो पर पोस्टर लगा गंदा करने वालों पर कार्रवाई तक तो करती नहीं है। उन्होंने इन टेंडरो को रद्द करने का मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा है और जिसकी एक कॉपी नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता, नगर परिषद चेयरमैन व उपायुक्त फतेहाबाद को भी भेजी गई है। इस अवसर पर संस्था संरक्षक डॉ महेंद्र मेहता, पवन रूखाया,रसप्रीत सिंह ग्रोवर,तिलकराज मोंगा,सोनू चुघ, बबलू शर्मा, राजीव सेतिया, राहुल नागपाल, अरुण,लवली मेहता, रामनिवास,विकास गोयल,ललित चौधरी,अरूण वधवा,धर्मपाल चावला, रमन सोनी, देवेन्द्र मोंगा,प्रेम मोंगा सहित संस्था सदस्य एवं काफी संख्या मे जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।