फतेहाबाद। लोकसभा चुनावों को लेकर जनसंपर्क करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच नेेे शहर में और सब्जी मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए वोटों की अपील करते हुए कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी पर लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कांग्रेस द्वारा स्थापित गए किए गए पब्लिक सेक्टर और उनसे संबंधित नौकरियों को खत्म करने की जिद ठान रखी है। जिससे बेरोजगारी और युवाओं में बढ़ता हुआ आक्रोश सरकार के लिए कफन में कील का काम करेगा। यहां एक और तो प्रधानमंत्री ने दो करोड़ सालाना नौकरियां देने का वायदा किया था,महंगाई कम करने का वायदा,किसानों की आय दोगुनी करने का लोगों को स्वप्न दिखाया ये सब झूठ का पुलिंदा था। भाजपा सरकार ने तो पब्लिक सेक्टर को अपने प्रियजनों को बेचने की ठान ली है। अग्निवीर योजना सरकार की विफलता साबित हुई और ये देश को कमजोर करने का यह एक कदम है जिसे भारतवर्ष के लोग बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि हर वर्ग को भाजपा सरकार ने धोखा दिया है। इनसे जो भी वादे किए, जो भी सपने दिखाए, उन्हें पूरा ही नहीं किया। इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए व व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है, जिसमें जनता के साथ की जरूरत है। जनता इन अहंकारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। आज गरीब को बचाने का समय है। महिलाओं को महंगाई से निकालने का समय है। युवाओं को रोजगार दिलाने का समय है। उन्होंने कहा कि आज हर दफ्तर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नशे के सौदागरों के साथ भ्रष्ट अफसरों की साठ गांठ है। उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय देने की बजाय भाजपा सरकार ने किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाने का काम किया है। अब समय आ गया है कि प्रदेश का किसान और मजदूर एकजुट होकर इस कुशासन का अंत करे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को एमएसपी गारंटी कानून देने के वायदे से पीछे हट रही है, किसानों के कर्जे माफ नहीं किए जा रहे वहीं कारपोरेट के करोड़ रुपये माफ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने किसानों और मजदूरों की कमर तोडक़र रख दी है। गरीब परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। खाद, बीज के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। खराब फसलों का मुआवजा देने से भी सरकार पीछे हट रही है। ऐसे में जनता एकजुट होकर वोट की ताकत से भाजपा को जवाब देगी