फतेहाबाद: फतेहाबाद में आज खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों के द्वारा लघु सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चा शुरू किया गया। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और 21 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा। किसानों का कहना है कि आज से दिन और रात में लघु सचिवालय पर धरना जारी रहेगा। इसलिए किसान ट्रैक्टर ट्राली में अपना सामान लेकर किसान लघु सचिवालय पहुंचे हैं। किसान नेता मनदीप नाथवान ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन उनकी मांगों पर गौर नहीं करता तो सिरसा दिल्ली हाईवे को भी जाम किया जा सकता है। मनदीप नथवान ने कहा कि बाढ़ के पानी के चलते सैकड़ो ढाणियां और फसल खराब हो चुकी है। लेकिन सरकार उनका मुआवजा नहीं दे रही। वहीं कुछ अधिकारियों के द्वारा यहां लूट मचाई गई है उसको लेकर भी कार्रवाई की मांग करते हैं । टोटल 21 सूत्रीय मांग पत्र उन्होंने प्रशासन को सौपा है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेला जा रहा है। इसलिए पक्के मोर्चे का सहारा लिया गया है।