फतेहाबाद: फतेहाबाद प्रेस क्लब का दल अपने कश्मीर दौरे से देर रात फतेहाबाद वापस लौटा। क्लब का कश्मीर भ्रमण बेहद ही शानदार रहा। इस दौरान न केवल क्लब के सदस्यों ने कश्मीर की दिलकश वादियों का लुत्फ उठाया, बल्कि वहां की सांस्कृतिक विरासत को भी करीब से समझा। क्लब के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर माननीय मनोज सिन्हा से भी विशेष रूप से मुलाकात की। इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व में सीएम रही महबूबा मुफ्ती से भी चाय पर चर्चा की। 5 दिवसीय इस दौरे के दौरान न केवल कश्मीर की खूबसूरती बल्कि कश्मीरी तहजीब ने मन मोह लिया। 25 अक्टूबर को फतेहाबाद प्रेस क्लब का दल अध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में फतेहाबाद से रात को रवाना हुआ, जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन रमेश भट्ट, कैशियर मदन लाल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार अजय मेहता, जितेंद्र मोंगा, योगेश अरोड़ा, विनोद शर्मा, सतीश खटक, लकी गिल्होत्रा, दीपक सन्नी ग्रोवर रवाना हुए।
श्रीनगर एयरपोर्ट से दल सीधा पहलगाम की खूबसूरत मनमोहक वादियों में पहुंचा, जहां पूरा दिन बेताब वैली, चंदनबाड़ी, अरू वैली, मिनी स्विरजरलैंड सहित कई और रमणीक स्थल देखे। रास्ते में पंपोर की खास केसर रोड और पुलवामा का वह स्थल देखा, जहां देश के 40 वीर जवानों पर हमला कर उन्हें शहीद कर दिया गया था। इसके बाद गुलमर्ग की बर्फीली चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी व गंडोला राइड का भी आनंद लिया। अगले दिन रामायण कालीन ऐतिहासिक माता खीर भवानी के दर्शन किए, सोनमर्ग, मानव लेक, गांदरबल होते हुए श्रीनगर पहुंचे। यहां जम्मू कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से शानदार मुलाकात हुई और क्लब द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया। एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर की फिजा बदल गई है। 4 साल से यहां कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है। इक्का दुक्का घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन स्थितियां कंट्रोल में हैं। वहीं फतेहाबाद प्रेस क्लब पीडीपी नेता एवं पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से भी मिला और चाय पर चर्चा की। महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर की समस्याओं पर बात की और राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि कश्मीर की आवाज को दबाया जा रहा है। कश्मीरी लोग अंदर से घुटन महसूस कर रहे हैं। यहां टूरी’म को बढ़ावा देने की बात कही जाती है, लेकिन टूरी’म से जुड़े सभी प्रोजेक्ट के टेंडर कश्मीरियों की बजाए मुल्क के दूसरे रा’यों के लोगों को दिए जाते हैं। उन्होंने राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि पूरे विपक्ष में उन्हें उनसे ही उम्मीद है, क्योंकि वे ही सरकार के खिलाफ आगे आते रहे हैं और इसी का नतीजा है कि उन्हें अपनी सीट तक गंवानी पड़ी थी। चाय पर चर्चा के बाद दो दिन फतेहाबाद प्रेस क्लब ने पूरे श्रीनगर शहर व आसपास के विभिन्न पयर्टन स्थलों का भ्रमण किया। इनमें श्री शंकराचार्य जी का ऐतिहासिक मंदिर, मुगल गार्डन निषाद गार्डन, नेहरू बॉटीनकल पार्क, चश्मा शाही, परी महल देखा। बाद में विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारा से हाऊस बॉट, चार चिनार, फ्लोटिंग मार्केट को करीब से देखा।