फतेहाबाद। विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और इतिहास से रूबरू करवाने और सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से ‘अतुल्य भारत’ टीम द्वारा ‘पहले मतदान फिर जलपान’ विषय पर दूसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने और अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में अनेक जिलों के बच्चों ने मतदान की महत्ता को लेकर अपने संदेश देते हुए वीडियो पोस्ट किए। सर्वाधिक लाइक हासिल करने वाले वीडियो को विजेता घोषित किया गया। बता दें कि फतेहाबाद के प्रमुख शिक्षाविद् ललित चोपड़ा एवं सिरसा के शिव कुमार डूडी द्वारा बच्चों के सामान्य ज्ञान को तेज करने के उद्देश्य से ‘अतुल्य भारत’ एप्प बनाया गया है, जिसे अब तक अनेक विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी इंस्टाल कर चुके हैं।
‘अतुल्य भारत’ एप्प टीम से ललित चोपड़ा व शिव कुमार डूडी ने बताया कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’ प्रतियोगिता में आरपी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, खैरेकां, जिला सिरसा की एलकेजी की नन्ही छात्रा परनीत ने जहां प्रथम स्थान हासिल किया वहीं एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद की ऐश्नया दत्ता ने द्वितीय तथा पॉयनियर स्कूल फतेहाबाद की कक्षा थर्ड की छात्रा टोरल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन विजेताओं को अतुल्य भारत टीम द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ललित चोपड़ा ने बताया कि इसी कड़ी में अब तीसरी प्रतियोगिता का विषय भी घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोडऩे को लेकर इस बारे का विषय ‘गायत्री मंत्र उच्चारण’ रखा गया है। इसके लिए 30 मई शाम 5 बजे तक विद्यार्थी अपनी वीडियो संदेश बनाकर भेज सकते हैं वहीं 31 मई को इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अतुल्य भारत’ द्वारा ‘पहले मतदान फिर जलपान’ प्रतियोगिता, परनीत, ऐश्नया और टोरल ने मारी बाजी
Leave a comment