फतेहाबाद। आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार आयुष विभाग जिला फतेहाबाद की आयुर्वेदिक जिला अधिकारी डॉ. रितु भाटिया व योग समन्वयक डॉ. अजीत के निर्देशानुसार 10वेंं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को योग जागरण यात्रा के अंतर्गत आयुष योग सहायक अनिल कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मानावाली में तथा आयुष योग सहायक उग्रसेन ने बोदीवाली में ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि केवल और केवल हम योग की शरण में ही आकर हम सब प्रकार की व्याधियों से मुक्ति पा सकते हैं। व्यक्ति योग क्रियाओं से तनाव मुक्ति भली भांति पा सकता है, योग क्रियाओं में आसन ,प्राणायाम, तप, षट्कर्म आदि का रक्त, प्राण, नाडी ग्रंथि आदि के शोधन में महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे विकारों और व्याधियों के जन्मदाता समस्त मल शरीर से पलायन कर जाते हैं। द्वंदों को भी शांत एवं संतुलित करते हैं जो घोर तनाव के कारक कहे गए हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर प्राय मिलने वाले द्वंदों के रूप में भूख प्यास, सर्दी गर्मी, सुख-दुख, लाभ हानि, मान-अपमान, जय पराजय आदि आते हैं, द्वंदों को सहने की सामथ्र्य का निरंतर विस्तार ही तो वह धैर्य है जिसे हम व्यक्तिगत पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन का आधारभूत गुण कहते हैं। यह गुण व्यक्ति में जितनी गहराई तक है, वह उतना ही निद्र्वंद एवं प्रसन्नचित्त होगा। इस अवसर पर हरियाणा योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव दारा सिंह योगी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे और शपथ ली कि हम मात्र एक दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ही योग न करके हर रोज हम योग को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे।