टोहाना: टोहाना शहर में आज लूट-पाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्वयं एसपी व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग लेकर हिदायतें दी की शहर में लूट-पाट की घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही की जावे और निकट भविष्य में ऐसी वारदातें न होइस पर सख्ती से अमल किया जाए। परंतु वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गई मीटींग खत्म होते ही मुख्य बाजार टोहाना में लूट-पाट कर लूटेरों ने बता दिया कि प्रशासन व पुलिस कितने सुचारू ढंग से काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग 11-30बजे एक लड़की रेलवे रोड़ पर स्थित बैंक के पास ही एटीएम से रूपये निकालने आई , उक्त लड़की ने जैसे ही रकम एटीएम से निकाली इतने में ही पास ही खड़े व्यक्ति ने रकम छिन कर भाग निकला। एटीएम के बाहर ही एक मोटरसाइकिल पर दोनों लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गए। घटना शहर में जंगल की आग की तरह से फ़ैल गई।इस घटना पर उक्त लड़की के परिवार के सदस्य ने पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि लगभग 9500रूपये कीरकम लुटेरे लूट ले गये।इस घटना के घटित होते ही लोगों की भीड़ रोष प्रकट करती थाने शहर पहुंची, मौके पर पुलिस अधिकारी ने पहूंच कर भीड़ को शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।शहर में इस प्रकार लूट-पाट की घटनाओं से शहरवासियों में रोष है तथा व्यापारी वर्ग व जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर है। व्यापार मंडल टोहाना के प्रवक्ता पवन वधवा, प्रधान राजेंद्र ठकराल,उप प्रधान रामकुमार सैनी ने चेतावनी देते हुए प्रशासन को कहा है कि शहर की लूट-पाट की वारदातों पर शीघ्र अंकुश न लगाया तो व्यापार मंडल टोहाना कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी।