-आट्र्स के लिए 160 व कॉमर्स के लिए 80 सीट अलॉट
फतेहाबाद: विधायक दुड़ा राम अंतत: गवर्र्नमेंट कॉलेज इसी सत्र से शुरू करवाने में सफल रहे हैं। यह कॉलेज भोडिय़ाखेड़ा स्थित महिला महाविद्यालय के साईंस ब्लॉक में अस्थायी तौर पर शुरू होगा। उ”ातर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश मेहता को पत्र भेजकर कहा है कि वह नए कॉलेज के इंचार्ज होंगे तथा वह जिला प्रशासन से तालमेल कर कॉलेज के साईंस ब्लॉक में नए कॉलेज को शुरू करवाने की व्यवस्था करें। हायर एजुकेशन विभाग ने नए गवर्र्नमेंट कॉलेज में आट्र्स स्ट्रीम की 160 सीट अलॉट की है। आट्र्स में इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, गणित, कम्प्यूटर साईंस व फिजिकल एजुकेशन के विषय होंगे। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 80 सीटें अलॉट की गई हैं। सरकार ने कॉलेज शुरू करने के लिए आर के फंड से 8 लाख रुपये की ग्रांट भी अलॉट की है। फतेहाबाद के छात्र छात्रों के लिए विधायक दुड़ा राम बड़ी सौगात लाने में सफल रहे हंै।
इसी सत्र से शुरू होगा गवर्र्नमेंट कॉलेज
Leave a comment