फतेहाबाद। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार खुद को किसान हितैषी और व्यापारी हितैषी बताती है, लेकिन वास्तव में सरकार किसानों और व्यापारियों को बेवजह परेशान करने में जुटी हुई है। यह बात पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कही। उन्होंने कहा कि किसान मंडी में कई दिनों से धान की फसल लेकर बैठे हैं, लेकिन खरीद एजेंसियां कभी नमी और कभी सफाई के नाम पर किसानों को परेशान कर रही है। ढंग से खरीद नहीं की जा रही है। ऐसे में किसानों को मानसिक व आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि सरकार कहती है कि फसल खरीद के 72 घंटों के भीतर किसानों को उनकी फसलों का भुगतान कर दिया जाता है, जबकि यह सत्य नहीं, 15-15 दिनों से किसान अपनी फसल की पेमेंट का इंतजार कर रहे, यदि सरकार वास्तव में किसान हितैषी है तो तुरंत किसानों के खातों में उनकी फसलों की पूरी पेमेंट डलवाए। यह सरकार जितना किसानों को परेशान कर रही है, उतना ही व्यापारी भाईयों को भी परेशान कर रही। एफसीआई द्वारा अभी तक गेहूं की दामी और लेबर का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में व्यापारी भाई भी बहुत परेशानी में है। यदि सरकार व्यापारी हितैषी है तो तुरंत एफसीआई को आदेश देकर व्यापारियों का दामी और लेबर की पेमेंट का पूरा भुगतान करवाए।