फतेहाबाद: उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार माह नवंबर 2023 के लिए बाजरे का वितरण एएवाई परिवारों को 17 किलोग्राम प्रति परिवार तथा बीपीएल परिवारों के प्रति सदस्य को 2.5 किलोग्राम के हिसाब से निशुल्क वितरित किया जाना है। बाजरे की ऑनलाइन एलोकेशन जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मास नवंबर 2023 से एएवाई श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को गेहूं 18 किलोग्राम प्रति कार्ड व बाजरा 17 किलोग्राम प्रति कार्ड निशुल्क वितरित किया जाएगा। सरसों तेल दो लीटर प्रति राशन कार्ड 20 रुपये प्रति लीटर व चीनी एक किलोग्राम प्रति कार्ड 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम वितरित की जाएगी। इसी प्रकार से बीपीएल कार्ड धारकों को गेहूं 2.5 किलोग्राम प्रति यूनिट व बाजरा 2.5 किलोग्राम प्रति कार्ड निशुल्क दिया जाएगा। सरसों तेल 2 लीटर प्रति राशन कार्ड 20 रुपये प्रति लीटर व चीनी 1 किलोग्राम प्रति कार्ड 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एपीएल श्रेणी पर सरकार द्वारा कोई राशन जारी नहीं किया जा रहा है।