फतेहाबाद। देश स्तरीय 8वें साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस विड-कोन 2023 का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिरकत की। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडनवीस भी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। सम्मेलन में हरियाणा की तरफ से एकमात्र एसोसिएशन हरियाणा मेडिकल लैब टेक्नीशियन वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष राजीव सेतिया ने चार सदस्यीय टीम के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए अलाइंड हैल्थ प्रोफेशनल बिल व सीईए एक्ट पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि इस बिल से पूरे देशभर के तीन लाख से ज्यादा लैबोरेट्री व उनसे जुड़े संचालकों का रोजगार प्रभावित होगा। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य अध्यक्ष के साथ चेयरमैन रमेश अहलावत, जनरल सेक्रेटरी तपन प्रशांत शर्मा व पुष्पेन्द्र गर्ग भी मौजूद रहे। राज्य अध्यक्ष राजीव सेतिया ने बताया कि अकेले हरियाणा में 15 हजार के करीब प्राइवेट लैबोरेट्रीज में करीब एक लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि सरकार सीए एक्ट में संशोधन करके लैब काउंसिल बनाकर उनके रोजगार को बचाने का कार्य करें।