फतेहाबाद: पूर्व पार्षद सोनू कुक्कड़ को कल शाम गुरूग्राम पुलिस डीएसपी रोड़ स्थित लाजपत नगर में उनके आवास पर लेकर आई। पुलिस ने सोनू कुक्कड़़ की निशानदेही पर घर के कमरों की जांच की। पुलिस को एक फोल्डर मिला है। हालांकि कहा जा रहा है कि पुलिस के आने से पहले ही कैमरे डीवीआर आदि महत्वपूर्ण सामान मकान से हटा लिए गए थे। वहीं मामले की जांच में यह भी पता चला है कि आरिश ने फतेहाबाद के ‘वैलर्स से एक करोड़ का सोना खरीदा है। यह भी पता चला है कि सोनू कुक्कड़ ने फतेहाबाद के दो पार्षदों का नाम भी लिया है। इनमे से एक पार्षद का नाम एयु बैंक में बूटिक चलाने वाली वीना रानी का खाता खुलवाने के मामले सामने आया था। खाता नंबर 2302255748771520 में 4 माह में ही 35 लाख जमा हुए और ऑनलाईन निकलवा लिए गए। सोनू कुक्कड़ को राजनीतिक संरक्षण देने वालों को डर सता रहा है कि कही सोनू कुक्कड़ उनका नाम न ले दें। कल सोनू कुक्कड़ को जब निशानदेही के लिए लाया गया तो वह लंगडा कर चल रहा था। जिससे साफ है कि पुलिस ने राज उगलवाने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया होगा।