फतेहाबाद: यश की हत्या के आरोपी डेरेवाला मोहल्लाा निवासी हर्ष को ड्यूटी मजिस्ट्रेट गौरी नारंग की अदालत ने 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी मुताबिक सोमवार को पुलिस ने एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद हर्ष को अदालत में पेश किया था। उल्लेखनीय है कि यश की हत्या के आरोप में हर्ष के खिलाफ शहर पुलिस ने मृतक के पिता रामलाल की शिकायत पर 30 सितंबर को आईपीसी की धारा 302, 323, 324 व 341 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस हिरासत मे दौरान पुलिस ने आरोपी हर्ष से हत्या के दौरान प्रयुक्त चाकू, स्कूटी व घटना के समय पहनी हुई टी-शर्ट जिस पर खून लगा हुआ था बरामद की है। पुलिस हिरासत में आरेापी हर्ष ने बताया कि मृतक यश के साथ उसकी 5-6 सालों से दोस्ती थी। यश उसके व उसकी बहन के खिलाफ समाज में अपशब्दों को इस्तेमाल करता था। उसने कई बार यश को समझाया था लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था। 30 सितंबर को उसने यश से उसके मोबाइल नंबर पर बातचीत की और उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह बाज नहीं आया। आरोपी ने बताया कि वह बार में कुक का काम करता है। उसने बार की रसोई से चाकू लिया और बार में खेलने आए एक लड़के से उसकी स्कूटी ली। उसने मृतक यश को घर जाते समय रास्ते में रोककर समझाने की कोशिश लेकिन मृतक उसे कहने लगा कि तू मेरा जो बिगाड़ सकता है, बिगाड़ लेना। इस पर मैंने ने गुस्से में आकर अपनी डब से चाकू निकाल कर यश की छाती पर वार किया और यश को खून से लतपत देखकर चाकू सहित स्कूटी लेकर मौके से भाग गया।