फतेहाबाद: हरियाणवी पंजाबी सभा के प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणवी पंजाबी वेलफेयर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार एडवोकेट ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि संत कुमार एडवोकेट पिछले 10 वर्षों से भाजपा से जुड़े रहे हैं लेकिन वह मनोहर सरकार के कार्यकाल से हमेशा असंतुष्ट रहे। संत कुमार ने कांग्रेस से कम से कम 15 पंजाबियों को टिकट देने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 40 साल के संघर्ष के बाद मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने लेकिन वह पंजाबियों की आशाओं पर खरे नहीं उतरे। यहां तक कि मुख्यमंत्री ने अपने नाम के आगे खट्टर शब्द भी हटा दिया। पंजाबी नेता ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गुरूग्राम व करनाल में पंजाबी उम्मीदवार उतारे। 18 अगस्त को करनाल में हुए पंजाबी सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पंजाबी कल्याण बोर्ड की स्थापना व विधानसभा चुनावों में पंजाबियों को उचित प्रतिनिधित्व देने का विश्वास दिलाया है। पंजाबी नेता संत कुमार ने प्रदेश के पंजाबियों से कांग्रेस उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की है।