फतेहाबाद: आज हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा को महत्ता देने के लिए बीघड़ रोड़ स्थित पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल’ में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया व ब’चों को हिंदी भाषा के प्रति जागरुक किया गया । कार्यक्रम का आरंभ स्कूल प्रबंधक महोदय विजय निर्मोही के भाषण के साथ हुआ जिसमें उन्होंने मातृभाषा हिंदी का ‘यादा से ‘यादा प्रयोग करने की बात कही । उन्होंने हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी ही एक मात्र ऐसी भाषा है जो जैसी बोली जाती है वैसी ही पढ़ी जाती है व वैसे ही लिखी जाती है। इसके बाद वाणि’य व कला संकाय के छात्रों के बीच हिंदी हास्य व व्यंग्यात्मक कविता पाठ पर अंतर सदन प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें आदित्य हाउस, अभिषेक हाउस, भास्कर हाउस व संतुष्टि हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम – इशिका (संतुष्टि हाउस) व (अभिषेक हाउस) रहे । दूसरे स्थान पर खुशबू (अभिषेक हाउस), मैथिली (संतुष्टि हाउस) व खुशी (संतुष्टि हाउस) रहे । तीसरे स्थान पर रिया (भास्कर हाउस) रही । इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्या गीतिका मैहता व उपप्रधानाचार्या मैत्री निर्मोही ने ब’चों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए विजयी ब’चों को पुरस्कृत किया ।