फतेहाबाद। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 23 जून को पंचायत मंत्री के पानीपत स्थित आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में फतेहाबाद जिले से भी सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाग लेंगे। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन खंड फतेहाबाद की बैठक ब्लाक प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन ब्लाक सचिव दीपक ने किया। बैठक में ब्लाक से काफी संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदर्शन को लेकर सर्कल वाइज व रूट वाइज टीमों का गठन किया गया। प्रदर्शन को लेकर यूनियन द्वारा जिलेभर में ब्लाक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने और कर्मचारियों को प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए खंड फतेहाबाद प्रधान पवन कुमार ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करने, समय पर मानदेय का भुगतान करने, ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर बेगार करवाने एवं बंधवा बनाने पर रोक लगाने, ईपीएफ, ईएसआई कार्ड बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर 23 जून को पंचायत मंत्री के आवास पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह भूथन ने कहा कि 29 नवंबर 2023 को यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा के साथ हुई बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी थी। इसके तहत कर्मचारियों को पक्का करने, समय पर मानदेय का भुगतान करने, 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की नियुक्ति, इपीएफ-ईएसआई कार्ड बनाने, साप्ताहिक अवकाश देने जैसे मांगे शामिल थी लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा आज तक मानी गई इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में भारी रोष है। ऐसे में यूनियन ने निर्णय लिया है कि इन मांगों को लागू करवाने के लिए प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी राज्य व्यापी आह्वान के तहत 23 जून को पानीपत में प्रदर्शन करेंगे। अगर हरियाणा सरकार ने प्रदर्शन के बाद भी कर्मचारियों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। बैठक में बबलू, पवन, हरपाल सिंह, दीपक, सीटू नेता बेगराज, सर्व कर्मचारी संघ से मास्टर राजपाल मित्ताथल, ओमप्रकाश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे