फतेहाबाद: नगर परिषद प्रधान द्वारा अनुसूचित जाति आयोग को उपप्रधान की कुर्सी को लेकर लिखे गए पत्र के बाद उपप्रधान सविता टुटेजा मीडिया सामने आई और अपना पक्ष रखा। सविता टुटेजा ने कहा हमारे बीच कोई खींचतान नहीं है। यदि प्रधान कहे तो मैं अपनी कुर्सी मेज बाहर लगाकर भी सेवा करने को तैयार हूं। श्रीमति टुटेजा ने कहा कि मेरी कुर्सी प्रधान जी की सहमति से ही लगी थी और ज्योति मेहता बीच में थी। यदि प्रधान को मेरी कुर्सी से दिक्कत थी तो मेरे से बात करते मैं अपने लिए अलग से कमरा बनवा लेती। नप उपप्रधान सविता टुटेजा ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखना समाज को बांटने जैसा काम है। हमारा आपस में भाईचारा है। मुझे नहीं लगता कि विकास कार्यों के लिए समाज को बांटा जाए। उपप्रधान ने इस बात को लेकर इनकार किया कि विकास कार्य नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि आप देखना 6 माह में शहर का नक्शा बदल जाएगा। प्रधान से ट्यूनिंग न होने के सवाल पर उन्होंने कहा जब प्रधान जी कार्यालय में आएंगे ही नहीं तो टयूनिंग कैसे बनेगी। सविता टुटेजा का कहा कि हमे लोगों ने शहर में विकास कार्यों लिए चुना है। हमे मिलकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा खींचतान खबरें मीडिया की देन है।