फतेहाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष बिश्नोई ने आज फतेहाबाद हलके से कांग्रेस टिकट पर दावा ठोकते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने टिकटों का सही वितरण किया तो हरियाणा में 90 में से 70 सीटे अकेले कांग्रेस जीतेगी और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। श्री बिश्नोई आज अमात्रा रिसोर्ट में प्रेस कल्ब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। जब सुभाष बिश्नोई से पूछा गया कि उनकी दावेदारी की क्या वजह है तो उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रत्येक क ो टिकट मांगने का अधिकार है लेकिन यदि बाकी दावेदारों पर नजर डाले तो प्रत्येक दावेदार किसी ना किसी वक्त पार्टी के कायदे से फिसला है और उसने दल बदल किया है। श्री बिश्नोई ने कहा वह 1996 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हुए हैं और उन्होंने कभी दलबदल नहीं किया। सुभाष बिश्नोई बोले कि वह चौ. भजन लाल को अपना राजनीतिक गुरू मानते हैं। भजन लाल जी ने भी अलग पार्टी बना ली लेकिन वह सदैव कांग्रेस से जुड़े रहे। पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को इग्रोर नहीं करेगी। पार्टी ने आज तक उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी उन्होंने पूरी लगन से निभाई। श्री बिश्नोई ने कहा पार्टी के विभिन्न आंदोलनों में उन्होंने बढ़चढकर भाग लिया, लाठियां खाई और दो बार जेल भी गए। कांग्रेस में अब टिकट वितरण में सिफारिश नहीं चलती। पार्टी सर्वे करती है और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को वरीयता देती है। श्री बिश्नोई ने कहा अब यह राहुल कांग्रेस है। यदि सिर्फ सिफारिश से टिकट मिलती तो लोकसभा चुनाव में बड़े बड़े घराने टिकट से वंचित नहीं रहते। श्री बिश्नोई बोले यदि पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो और फतेहाबाद की जनता उन पर मोहर लगाती है तो वह फतेहाबाद को नशा मुक्त कर दिखाएंगे। इस हलके में एक विश्वविद्यालय, ट्रामा सेंटर व उद्योगों की स्थापना करवाएंगे। वह शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर पूरा फोकस करेंगे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उ”ावल हो। जब उनसे पूछा गया कि क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में दिखी एकजुटता कायम रहेगी इस पर उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता है वह तो कांग्रेस में रहेंगे, जो सिर्फ टिकट के लालच में पार्टी में आए है उनका कुछ नहीं कह सकते, लेकिन जो भी पार्टी से गया है उसे कुछ हासिल नहीं हुआ। जो लोग कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार होते है वह दूसरी पार्टी में कार्यकर्ता बनकर रह जाते है। कांग्रेस का संगठन ना बन पाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हां यह कमी जरूर है लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी हाईकमान के संज्ञान में यह मामला पूरी तरह आ गया है। पूरी संभावना है कि विधानसभा चुनाव से पहले संगठन का गठन हो जाएगा। किरण चौधरी के पार्टी छोडऩे के सवाल पर श्री बिश्नोई ने कहा कि यदि कोई बड़ा नेता छोड़ कर जाता है तो उसका दुख तो होता है । पार्टी हाईकमान को ऐसे नेताओं से संपर्क करना चाहिए क्योकि राज बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए। फतेहाबाद में वह टक्कर किससे मानते है के सवाल पर श्री बिश्नोई ने कहा यह तो विपक्ष के उम्मीदवार के सामने आने से पता चलेगा। विधायक दुड़ाराम और आप एक ही बिरादरी से है और दुड़ाराम बिश्नोई मतों को अपनी जेब में मानते है के सवाल पर सुभाष बिश्नोई ने कहा लोकसभा चुनावों में दुड़ाराम की लोकप्रियता व बिश्नोई मतों पर पकड़ उजागर हो गई है। दुड़ाराम भाजपा प्रत्याशी को किसी भी बिश्नोई बाहुल्य गांव से नहीं जिता पाए। यदि उन्हें कांग्रेस टिकट देती है तो बिश्नोई बिरादरी के 100 फीसदी वोट उन्हें मिले ंगे तथा उन्हें 36 बिरादरी का समर्थन मिलेगा। बिश्नोई समाज कुलदीप बिश्नोई और दुड़ाराम से इसलिए नाराज है कि उन्होंने मनोहर लाल द्वारा चौ. भजन लाल पर की गई टिप्पणी पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। अगर दुड़ाराम भी कांग्रेस टिकट ले आए तो पर श्री बिश्नोई ने कहा यह अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही। यदि ऐसा होता है तो आज किरण चौधरी को पार्टी ना छोडऩी पड़ती। विधानसभा चुनावों में क्या मुद्दे रहने वाले है पर कांग्रेस नेता ने कहा कि शहरों में तो भाजपा को तो प्रोपर्टी आईडी, फैमिली आईडी और जीएसटी ले डूबेगी और गांवों में किसान, मजदूर पहले से ही भाजपा को सबक सिखाने की ठाने हुए है। श्री बिश्नोई के प्रेस क्लब में पहुंचने पर प्रधान विजय मेहता व सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा, संजय आहुुजा, अमित रूखाया, जितेन्द्र मोंगा, मदन गर्ग, नरेन्द्र मदान, मुकेश नारंग, गोल्डी ग्रोवर, सतीश खटक, विनोद शर्मा, सन्नी ग्रोवर, विनोद अरोड़ा, राजेन्द्र राजपूत आदि मौजूद थे। सुभाष बिश्नोई ने राहुल गांधी के जन्म दिवस पर शुभकामना भी प्रेषित की