फतेहाबाद, 19 मार्च। जिला में लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में मीडिया का अहम योगदान होता है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। प्रेसवार्ता में एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राहुल मोदी व चुनाव नायब तहसीलदार राज कुमार भी मौजूद रहे।
प्रत्याशियों द्वारा विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पहले एमसीएमसी कमेटी की अनुमति लेना अनिवार्य:-
उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, केबल टीवी, सोशल मीडिया, बल्क एसएमएस, वॉइस मैसेज व ई-पेपर आदि में विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व एमसीएमसी कमेटी द्वारा अनुमति लेनी अनिवार्य है। प्रत्याशी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से किसी विज्ञापन का प्रसारण करने के लिए एमसीएमसी कमेटी की पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक नहीं है। लेकिन इन विज्ञापनों का खर्च उसके खर्च में शामिल किया जाएगा। प्रत्याशी को नामांकन के दौरान अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी निर्धारित फार्म में भरकर देनी होगी।
प्रचार सामग्री में प्रिंटर व पब्लिशर का नाम जरूरी, नहीं तो होगी कार्यवाही:-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि यदि कोई प्राइवेट व्यक्ति किसी प्रत्याशी के पक्ष में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रचार के लिए प्रकाशित करवाए जाने वाले पंपलेट, पोस्टर व अन्य सामग्री पर प्रिंटर व पब्लिशर का नाम प्रकाशित होना जरूरी है। इसके लिए घोषणा पत्र देना भी जरूरी है जिसके न देने पर सजा का प्रावधान है।
जिले में चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को, बनाए गए हैं 688 मतदान केंद्र:-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। हरियाणा में 25 मई को चुनाव होगा और मतगणना 4 जून को होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को होगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में कुल 688 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। टोहाना विधानसभा में 227 मतदान केंद्र, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 237 तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र में 224 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर ही वोट डलवाने का प्रावधान, करना होगा आवेदन:-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि लोकसभा के आम चुनाव को लेकर जिले में निष्पक्ष और बिना प्रलोभन के चुनाव करवाया जाएगा और सभी मतदाताओं से अपील की जाएगी कि वह अपने मत का प्रयोग करें। चुनाव आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर ही वोट डलवाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए मतदाता को इसका लाभ लेने के लिए चुनाव कार्यालय में फार्म नंबर 12 डी भरकर देना होगा। जिला में 8736 कुल मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, इनमें 2646 पुरूष व 6090 महिला मतदाता है। जिला में 5614 पीडब्ल्यूडी मतदाता है।
जिला में सामान्य व सर्विस मतदाताओं की स्थिति:-
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल ने बताया कि जिला में कुल 713137 मतदाता है, जिनमें से 711670 सामान्य मतदाता तथा 1467 सर्विस मतदाता है। टोहाना विधानसभा में कुल 229394 मतदाता है, जिसमें से 228950 सामान्य मतदाता व 444 सर्विस मतदाता है। फतेहाबाद विधानसभा में कुल 256897 मतदाता है, जिसमें से 256271 सामान्य मतदाता व 626 सर्विस मतदाता है। रतिया विधानसभा में कुल 226846 मतदाता है, जिसमें से 226449 सामान्य मतदाता व 397 सर्विस मतदाता है।
हर विधानसभा क्षेत्र में बनाए जाएंगे दो मॉडल पोलिंग बूथ केंद्र-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि जिला में फतेहाबाद, रतिया व टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अंदर दो-दो मॉडल पोलिंग बूथ केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा मतदान की भागीदारी को लेकर भी विशेष महिला बूथ बनाए जाएंगे, ताकि महिला मतदाता मतदान उपरांत अपनी सेल्फी भी ले सके। इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथों पर पीने का पानी, महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, विकलांगों के लिए रैम्प आदि की सुविधा दी जाएगी।
नई वोट बनवाने के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन:-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि जो नागरिक कोई नई वोट बनवाना चाहता है वह 26 अप्रैल तक आवेदन करें तो उसकी वोट बन सकती है और वह इन लोक सभा चुनाव में इस्तेमाल भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों का प्रयोग कर सकता है।
वोट से जुड़ी जानकारी व शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर होगी दर्ज:-
उन्होंने कहा कि हर जिले में टोल फ्री नंबर 1950 है। वोट से जुड़ी कोई भी सहायता या शिकायत इस नंबर पर कर सकते हैं। चुनाव में मॉनिटरिंग के लिए सी विजिल एप्प बनाया गया है। कोई भी इस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसकी जानकारी चुनाव आयोग द्वारा 100 घंटे तक दी जा सकेगी। उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए अधिक से अधिक 95 लाख रुपये खर्च कर सकते है।
उम्मीदवारों के कार्यक्रमों पर इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम रखेगी नजर:-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला स्तर पर बनाई गई इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम उम्मीदवार के कार्यक्रमों पर विभिन्न प्रकार से नजर रखेगी ताकि कार्यक्रमों में उम्मीदवार द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न किया जा सके। उन्होंने कहा कि इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम उम्मीदवार द्वारा खर्च की गई पाई-पाई का हिसाब रखेगी और उसकी सूचना देगी