फतेहाबाद: मिनी बाईपास फतेहाबाद में हुए मर्डर मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुक्य आरोपी सहित दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इससे पहले तत्परता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को करीब 24 घटे मे गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसी मामले में वांछित मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। आखिरकार थाना शहर प्रभारी महेन्द्र सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारदात में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी नजदीक बीघड़ चुगीं डीसी कलोनी मिनी बाईपास फतेहाबाद व संदीप निवासी आदमपुर को ढ़िगड़ा चौक भट्टूरोड़ मिनी बाईपास फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया गया जिसमें आरोपी कुलदीप उपरोक्त को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पुछताछ व वारदात मे प्रयोग हथियार को बरामद किया जाएगा। जबकि आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा गया। बता दें कि मृतक कृष्ण कुमार के पुत्र दीपक कुमार निवासी इन्द्रपुरा मोहल्ला फतेहाबाद हाल आबाद उदम सिहं कालोनी रतिया फतेहाबाद ने शहर थाना फतेहाबाद मे मारपीट व हत्या का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि बन्टी, प्रिंस उर्फ बाईबर, कुलदीप तथा एक नामपता नामालूम व्यक्तियों ने मेरे पिता के साथ मारपीट कर उसको चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी है। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए तुरंत प्रभाव से वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है।