फतेहाबाद: उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि वायु प्रदूषण के निरंतर बढ़ते स्तर से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यह स्वास्थ्य संबंधी खतरों और विशेषकर बुजुर्गों और ब’चों को श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा करता है। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और अतिरिक्त सावधानी बरते। जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने जिला वासियों से आह्वान किया है कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे निर्णायक कदमों में आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। वायु प्रदूषण नियंत्रण में रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में दिशा निर्देशों की पालना करवाना सुनिनिश्चत करें।