फतेहाबाद। प्रदेश के विद्युत, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला फतेहाबाद की 16977.93 लाख रुपये की राशि की अनेक विभागों की 41 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि प्रदेशवासियों को आज 4200 करोड़ रुपये की सौगात दी है। जिनमें 3600 करोड़ रुपये की परियोजना विभिन्न विकास कार्यों तथा 600 करोड़ रुपये हैप्पी योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी 22 जिलों में 938 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 292 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है तथा 2684 करोड़ रुपये की लागत से अधिक 679 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लॉंच किया है।
इस मौके पर विधायक दुड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद हलका में 108 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 100 करोड़ रुपये के लागत से हलका के गांव बीघड़-ढांड रोड पर भव्य जेल का निर्माण किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की जेल में रहने वाले कैदियों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस जेल के पूरा होने तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। पहले जिला फतेहाबाद के नागरिकों को जेल के विभिन्न कार्यों हेतू हिसार जेल में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। फतेहाबाद में जेल बनने से जेल के कार्यों हेतू उन्हें हिसार व अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय व धन की बचत होगी।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 17 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया गया है। 60 लाख रुपये की लागत से गांव सिंथला में सांझी डेयरी बनाई जाएगी जिसकी आधारशिला रखी गई है। यह सांझी डेयरी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे गांव सिंथला सहित आसपास के गांवों के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हलका फतेहाबाद के सभी गांवों में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए है जिन पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसके लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं। इसके साथ-साथ विधायक ने जेल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखने पर पर सरकार व जेल मंत्री रणजीत सिंह का भी आभार जताया।
कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास को ध्यान रखते हुए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की लागत से अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साढ़े 9 सालों में जिला फतेहाबाद में भी विकास की एक नई गाथा लिखी है। बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा आदि के क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सौगात दी है। सरकार द्वारा बिना खर्ची-बिना पर्ची के तहत रोजगार दिया है और नौकरियों में पारदर्शिता आई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को वर्चुअल माध्यम से अपना शुभ संदेश भी दिया। विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र में भी अमृत सरोवर योजना के तहत गांव कमाना, रतनगढ़, हिजरावां कलां, कुकड़ावाली, नागपुर, जल्लोपुर, बादलगढ़, अयाल्की, अहरवां व गुरुसर में 9 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से तालाबों का उद्घाटन किया गया है। विकास कार्यों की आधारशिला व उद्घाटन करने पर विधायक लक्ष्मण नापा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सरकार का धन्यवाद किया।
4157.91 लाख रुपये की 38 विकास परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन:-
जिला फतेहाबाद में 4157.91 लाख रुपये की राशि से निर्मित विभिन्न विभागों की 38 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए गए। इन विकास परियोजनाओं में अमृत सरोवर स्कीम के तहत गांव हिजरावां कलां में 326.26 लाख रुपये, गांव बनगांव में 253.84 लाख रुपये, गांव धांगड़ में 177.15 लाख रुपये, गावं समैन में 172.45 लाख रुपये, गांव चंदड़ खुर्द में 163.28 लाख रुपये, गांव अहरवां में 119.33 लाख रुपये, गांव धांगड़ में 110.96 लाख रुपये, गांव हंसावाला में 105.03 लाख रुपये, गांव इंदाछोई में 101.21 लाख रुपये, गांव भट्टू कलां में 100.86 लाख रुपये, गांव दमकौरा में 91.25 लाख रुपये, गांव धौलू में 88.76 लाख रुपये, गांव बनगांव में 86.98 लाख रुपये, गांव रत्तनगढ़ में 78.88 लाख रुपये, गांव सलेमपुरी में 75.19 लाख रुपये, गांव धांगड़ में 70.76 लाख रुपये, गांव अयाल्की में 70.68 लाख रुपये, गांव नागपुर में 68.65 लाख रुपये, गांव अयाल्की में 64.39 लाख रुपये, गांव सिधानी में 62.98 लाख रुपये, गांव खनौरा में 62.3 लाख रुपये, गांव जमालपुर शेखां में 59.02 लाख रुपये, गांव कमाना में 57.54 लाख रुपये, गांव जल्लोपुर में 55.69 लाख रुपये, गांव अमानी में 55.24 लाख रुपये, गांव बादलगढ़ में 54.14 लाख रुपये, गांव म्योंद बेगमवाली में 53.94 लाख रुपये, गांव लालुवाल में 50.72 लाख रुपये, गांव कुकड़ावाली में 47.41 लाख रुपये, गांव गुरुसर में 40.58 लाख रुपये, गांव हैदरवाला में 40.35 लाख रुपये, गांव चेलेवाला में 35.77 लाख रुपये, गांव जमालपुर शेखां में 35.51 लाख रुपये, गांव नंगला में 33.56 लाख रुपये, गांव दिगोह में 31.21 लाख रुपये, गांव दिगोह में 20.24 लाख रुपये से बनाए गए तालाब तथा गांव दमकौरा में 525.45 लाख रुपये व रत्ताखेड़ा में 510.35 लाख रुपये की राशि से 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया