टोहाना: प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जनता की समस्याओं के निवारण के लिए डांगरा रोड़ स्थित किसान रेस्ट हाउस टोहाना में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की काडा, बिजली, कृषि, पंचायती राज, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, प्रॉपर्टी आईडी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित जनता के शिकायतों की सुनवाई की और मौके पर अधिकारियों को इनके समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाए प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम वर्क के रूप में कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें। जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, इस मामले में कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तैयार की गई है तथा सभी सेवाएं समयबद्ध हो चुकी हैं, जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि आमजन को सेवाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जनता दरबार में आई हुई समस्याओं की समीक्षा की जाएगी। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गांवों में शहरो की तर्ज़ पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रदेश में 250 कम्युनिस्ट सेंटर बनाए जा रहे जिसमें से टोहाना विधानसभा में 11 कम्युनिस्ट सेंटर बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर उपायुक्त प्रशांत पवार, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी शमशेर सिंह, डीडीपीओ बलजीत चहल, डीएचओ डॉ श्रवण कुमार, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, एक्सईएन देवेन्द्र सिंह, विनोद बबली, मनोज बबली, एक्सईएन आदर्श सिंगला, एक्सईएन संदीप मेहता, मनदीप बेनीवाल, एसडीओ मनदीप सिंह, एसडीओ मुकेश मेहला सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।