फतेहाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहाबाद के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में केंद्रीय जेल 2, हिसार में जेल लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर ने की। इस दौरान विभिन्न अदालतों में लंबित 7 मामले रखे गए जिनमें से 5 केसों का निपटारा किया गया। इन 5 मामलों में 5 बंदियों को सजा मुक्त कर दिया गया। सीजेएम समप्रीत कौर ने बताया कि जेल लोक अदालत हर महीने के प्रथम बुधवार व तीसरे बुधवार को लगाई जाती है जिसमें केसों का निपटारा मौके पर ही जिला कारागार में ही किया जाता है। जेल लोक अदालत के उपरांत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विचाराधीन महिला कैदियों बारे जेल प्रशासन से पूछताछ की। उन्होंने विचाराधीन महिला कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस के संबंध में कोई मौखिक शिकायत नहीं दी। कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया गया कि यदि उनके पास अपने केस को डिफेंस करने के लिए वकील नहीं है तो जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से मुफ्त वकील ले सकते हैं ताकि वह कोर्ट में उनके केस की पैरवी कर सके। इसके अलावा जेल परिसर का भी निरीक्षण किया और साफ सुथरा पाया गया।