फतेहाबाद। जिला रोजगार कार्यालय, फतेहाबाद में वीरवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने किया। उन्होंने मेले में आये हुए बेरोजगार प्रार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरियों की सीमितता को देखते हुए किसी ना किसी निजी क्षेत्र में नौकरी की शुरूआत करना बहुत जरूरी है। सेल्स एंड मार्केटिंग आज सबसे ज्यादा नौकरी और पैसा देने वाला रोजगार क्षेत्र है। इस रोजगार मेले में पुखराज हेल्थकेयर, हुंडई मोटर्स, केपी सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, ज्ञानांचल एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, नवज्योति बायो फर्टिलाइजर्स तथा मैजिक माईड प्राइवेट लिमिटेड आदि कम्पनियों ने भाग लिया। इस मेले में 65 प्रार्थियों ने साक्षात्कार हेतू अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें से 26 प्रार्थियों को जॉब ऑफर की गई। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा गार्ड, रिसेपनिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग, सेल्स मैनेजर, हेल्थ एडवाईजर, बीमा सलाहकार आदि पदों पर भर्ती के लिए बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया गया।