फतेहाबाद । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल सिंह की अध्यक्षता में जिले में जुवेनाईल एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जुवेनाइल पुलिस ऑफिसर को किशोर न्याय अधिनियम का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी थानों के जुवेनाइल पुलिस ऑफिसर ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम के प्रति पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया गया। बैठक के दौरान किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत चाइल्ड वेलफेयर पुलिस ऑफिसर व जिला बाल संरक्षण यूनिट में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं के आपसी तालमेल होने पर भी जोर दिया गया। बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत होने वाले बच्चों के संबंध में प्रस्तुत करने वाले जांच अधिकारी द्वारा पूर्ण कागजात सहित मेडिकल उपरांत बच्चों को प्रस्तुत करने और समय-समय पर किशोर नए अधिनियम की जागरूकता करके इसके प्रावधानों को लागू करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में बच्चों को प्रस्तुत करते समय उनकी जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज स्कूल में जन्म का रिकॉर्ड प्रस्तुत किए जाने के संबंध में भी बातचीत की गई। किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रस्तुत होने वाले बच्चों की काउंसलिंग पर भी विशेष रूप से बातचीत हुई तथा बाल श्रम में पाए जाने वाले बच्चे और बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो तथा बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोक्सो एक्ट, बाल श्रम आदि अन्य विषयों पर भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिव कुमार मालेवाल, लेबर इंसपैक्टर कमलेश जांगड़ा और कानूनी-सह-परिवीक्षा अधिकारी बृजेश सेवदा आदि मौजूद रहे।