फतेहाबाद/भूना। अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा भूना में शहीदे-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू का शहीदी दिवस मनाया गया। किसान सभा के सदस्यों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता कामरेड मुंशीराम चौबारा ने की व संचालन ओमप्रकाश अनेजा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामस्वरूप ढाणी गोपाल ने कहा कि आज शहीद भगत सिंह के विचारों और उनकी सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में आज ऐसे लोग सत्ता में है जो शहीद भगत सिंह और उनके विचारों को नहीं मानती। भाजपा सरकार आज देश को सार्वजनिक सम्पतियों को बेचा जा रहा है। पंूजीपतियों से चंदा लेकर देश को उनके हाथों में सौंपा जा रहा है। भाजपा देश को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से शहीदों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अपने हकों, अधिकारों को लेकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मास्टर ओमप्रकाश चौबारा द्वारा शहीद भगत सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा से सतवीर गोदारा, सुदेश सिवाच गोरखपुर, मांगेराम, मुकेश डूल्ट, बलबीर सिंह गोरखपुर, सोमनाथ भूना, मन्नू सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।