फतेहाबाद: किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के किसानों द्वारा 26 से 28 नवम्बर को चण्डीगढ़ में पड़ाव डाला जाएगा। इस पड़ाव में फतेहाबाद जिले से भी भारी संख्या में किसान भाग लेंगे। प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा, भूना तहसील की मीटिंग तहसील प्रधान मुंशीराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सोमनाथ ने किया। बैठक में बलबीर सिंह, मनु, प्रेम सिंह, राजेंद्र सहित अनेक किसानों ने भाग लिया। जिला कमेटी की तरफ से जिला उप प्रधान कामरेड रामस्वरूप, पूर्व जिला पार्षद बैठक में मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए रामस्वरूप ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा 26 से 28 नवम्बर को रा’य की राजधानी में पड़ाव डालने का ऐलान किया गया है। इस प्रदर्शन में फतेहाबाद से किसानों के अलावा काफी संख्या में मजदूर भी शामिल होंगे। प्रदर्शन को लेकर जिलेभर में जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर 22 नवम्बर को मोटरसाइकिल जत्था भूना से शुरू होगा। यह जत्था विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को इस प्रदर्शन भाग लेने के लिए अपील करेगा। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को फतेहाबाद से किसानों का काफिला ट्रैक्टरों पर सवार होकर चण्डीगढ़ कूच करेगा। किसान सभा ने मांग की है कि सोसाइटी के लोन पर से हुड्डा सरकार ने ब्याज माफ किया था। इस सीजन में खट्टर सरकार ने ब्याज वसूल किया है। सरकार तुरंत इस वसूली गई रकम को किसानों को वापस लौटाए अन्यथा किसान सभा इस मामले को लेकर भी आंदोलन करेगी और आगे किसान ये लोन नहीं भरेंगे।