फतेहाबाद। युगपुरुष चौ. भजनलाल का आप लोगों ने हमेशा साथ दिया, उन्हें ताकत दी है। आज भी हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है, केवल यही सोचना और देखना है कि हमने चौ. भजनलाल परिवार का साथ दिया है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। वे आज फतेहाबाद के गांव धांगड़ में सिरसा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे। जनसभा में डॉ. अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका तंवर, फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, अशोक तंवर के सुपुत्र और सुपुत्री भी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आपके हर वोट से आपके परिवार और आपके बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक समझदार वोट मतदान से करने से पहले हर पहलू को नापता और तोलता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने पूर्व में कांग्रेस की सरकार भी देखी, जिसे बड़ी मुश्किल से आप लोगों ने मिलकर उखाड़ फेंका। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस की मनमोहन सरकार में आए दिन घोटालों की खबरें मिलती थी, और आज एक समय है पिछले दस वर्षों में नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार में क्या किसी ने घोटाले की कोई खबर सुनी। उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को उलझाए रखा। राममंदिर और धारा 370 का जिक्र करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस ने तो केवल इन्हें मुद्दा बनाए रखा, मगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस व्यवाहारिक रूप दिया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी की बदोलत का सीना चौड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है मोदी जी को ताकत देने की, मोदी जितना ताकतवर होंगे देश उनका ताकतवर होगा। कुलदीप बिश्नोई ने जनसभा में मौजूद ग्रामीणों से सवाल किया कि क्या आप प्रदेश में हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जिसे भूमाफिया सरकार कहा जाता था, जिसने किसानों की बेशकीमती जमीन को कोडियों के भाव खरीद कर पंूजिपतियों को दे दी। या फिर मनोहर लाल और नायब सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देखना चाहते हैं जिसने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई। कुलदीप बिश्नेाई ने कहा कि आज भाई दुड़ाराम और मैं आपके बीच आया हूं, आप लोगों ने हमेशा चौ. भजनलाल और उनके परिवार का साथ दिया है, उन्हें अपनी ताकत दी है अपना आशीर्वाद दिया है, इस बार भी सोचना कि आप चौ. भजनलाल परिवार का साथ दे रहें है, किसी भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।