फतेहाबाद।सरसों की बिजाई के लिए डीएपी उपलब्ध करवाने व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण पोर्टल दोबारा खोलने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान संदीप काजला के नेतृत्व में आज जिला उपायुक्त और डीडीए से मिला और मांग पत्र सौंपा। किसान नेताओं ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सरसों की बिजाई के लिए डीएपी खाद की पूर्ति करवाई जाए। जिन लोगों ने अवैध स्टॉक कर रखा है, उनकी जांच कर लाइसेंस रद्द किए जाए। डीएपी व यूरिया खाद के लिए जबरदस्ती अलग से दवाईयां न थोंपी जाए और ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही हो। किसान नेताओं ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पंजीकरण पोर्टल बंद पड़ा है। साइट व्यस्त होने के कारण कुछ किसान अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं इसलिए पोर्टल को दोबारा खुलवाया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने फर्जी पंजीकरण करवाकर नरमे की फसल को धान की फसल दिखाकर किसान को बिना बताए फर्जी पंजीकरण करवा रखा है जोकि किसानों के साथ धोखा है। ऐसे मामले की उच्च स्तरीसय जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। जिले में नरमे की फसल में गुलाबी सुण्डी का बड़ा प्रकोप है, इसकी स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि भूना में 9 अक्टूबर को खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी थी लेकिन वहां किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं थी। गांव जाण्डली कलां निवासी दलेल सिंह की गर्मी में चक्कर आने के कारण मौत हो गई। किसान यूनियन ने प्रशासन से मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। इस अवसर पर किसान नेता सुधीर कुमार, दारा सिंह, कांशी राम, राजेन्द्र सिंह, युवा प्रधान अजमेर मेहला आदि मौजूद रहे।