फतेहाबाद: एसबीआई रोड की खस्ता हालत को लेकर आज आसपास के मोहल्लावासी व सामाजिक संस्थाओं के लोग डीसी दरबार पहुंचे। जानकारी देते हुए हरदीप सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले नगर परिषद ने भट्टू रोड से लगती एसबीआई रोड को आदर्श रोड बनाने का प्रोजेक्ट पास किया था। उन्होंने बताया कि आदर्श रोड बनाने के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च कर दिए गए लेकिन आज भी इस रोड की स्थिति दयनीय बनी हुई है। हरदीप सिंह व मोहल्लानिवासियों ने बताया कि इस गली में पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। इस पाईप को बिछाने में करीब 120 दिन लगने थे लेकिन इतने दिन पूरे होने के बावजूद भी पाईप लाईन डालने का कार्य अधूरा है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में हालात और खराब हो गए। इस रोड से गुजरते समय कई वाहन धंस जाते है और मोहल्लावासियों का इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। बड़े हादसे का डर तो हमेशा बना रहता है। इतनी दिक्कतों के बावजूद इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का काम फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर आज सडक के आसपास के मोहल्लावासी डीसी से मिले है। डीसी ने उन्हें दो दिन में कार्य फिर से शुरू करवाने का आश्ववासन दिया है।