फतेहाबाद:स्वामी दिव्यानंद जी महाराज द्वारा आज सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हर साल लोहड़ी से पहले आने वाले रविवार को लोहड़ी बेटियों के नाम कार्यक्रम का पोस्टर जारी कर विधिवत घोषणा की।इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे हैं कार्य सराहनीय है।बेटियां समाज का गौरव है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संस्था द्वारा लगातार 12 वर्षों से इस मुहिम को चलाया जा रहा है और यह अपने आप में एक मिसाल है क्योंकि कोई भी कार्य लगातार चलाना उतना ही मुश्किल होता है जितना किसी कार्य को करना। मगर संस्था द्वारा लगातार इस तरह के आयोजन कर समाज की बुराइयों को कुरितीयो को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।संस्था अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने बताया की इस साल 2023 में जन्मी बच्चियो की पहली लोहड़ी 7 जनवरी को सुबह 10 से 1 बजे तक बड़ी धूमधाम के साथ अरोडवंश धर्मशाला,फतेहाबाद मे मनाई जाएगी। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं के डॉक्टरों द्वारा इनकी जांच भी की जाएगी ।संस्था द्वारा इन बच्चियो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। यह प्रशस्ति पत्र प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरो को दिखाने पर परामर्श फीस में विशेष छूट प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ प्रथम दाखिले में स्कूलों में भी विशेष छूट का प्रावधान इस प्रशस्ति पत्र दिखाने पर मिलता है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा भी इन बच्चियों को विशेष उपहार देकर सम्मानित भी किया जाता है। इस अवसर पर सरबत दा भला अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर, रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष टेकचंद मिढा, इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश सरदाना ,उमंग सरदाना, परम अरोड़ा, तिलक राज मोंगा, ललित चौधरी,देवेन्द्र मोंगा ,हिमांशु मित्तल सहित संस्था के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।