फतेहाबाद: शहर फतेहाबाद पुलिस ने नागपाल चौक स्थित एक मकान से नकदी व मोबाइल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर 50,715 रुपये की राशि व मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इस बारे जानकारी देते हुए फतेहाबाद बस अड्डा चौकी प्रभारी संजय कुमारन बताया कि पुलिस ने 21 अगस्त को नागपाल चौक निवासी पोस्ट ऑफिस एजेंट दविन्द्र सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने किश्तों के एक लाख रुपये बैग में डालकर घर की अलमारी में रख दिया था। रात को अज्ञात चोर उसके मकान में घुस गया और अलमारी से एक लाख रुपये व उसका मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है। इस बारे शहर फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया और जाँच अधिकारी ने अज्ञात चोर के खिलाफ साक्ष्य जुटाते हुए चोरी की वारदात करने वाले आरोपी प्रवीन उर्फ लाला निवासी अशोक नगर फतेहाबाद को कुछ ही घंटों में काबू कर लिया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चुराई गई नकदी और मोबाइल को बरामद कर लिया है।