हिसार/फतेहाबाद: 3 दिन की बारिश से मौसम में बड़ा बदलाव देखने मिला है। दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट आई है। सिरसा में हुई बारिश के दौरान क’चे मकान की छत गिरने से उसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। हालांकि, आज से फिर मौसम खुष्क रहेगा। यानी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लोगों को एक बार फिर गर्मी का एहसास होगा। 26 जून तक मौसम में कोई बदलाव देखने नहीं मिलेंगे। अ’छी बात यह है कि 26 जून की रात से फिर मौसम बदलेगा, और बारिश के हालात बनेंगे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्री-मानसून बारिश का सेकेंड फेज है। सूबे में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह यानी & जुलाई से पहले आने की संभावना है। 24 घंटे में बारिश की बात करें तो सबसे ‘यादा बारिश सिरसा जिले में हुई। वहीं फतेहाबादवासियों को अभी प्री-मानसून की बूदों का इंतजार है। हालांकि आंधी व छिटपुट बूदाबांदी ने जिलावासियों को कुछ राहत जरूर प्रदान की है लेकिन फिलहाल अ’छी बरसात का इंतजार है।