स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल के पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पानीपत में सम्मानित किया गया। गत दिवस पानीपत शहर की थर्मल कालोनी में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा हंसराज जयंती राष्ट्रीय समर्पण दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर डीएवी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी शिक्षण संस्थान के प्रधान श्रीमान पूनम सूरी जी ने खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में एसबीपी डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद के 5 विद्यार्थी मोहब्बतपाल कक्षा 12वीं राइफल शूटिंग, पुलकित कक्षा दसवीं राइफल शूटिंग, नरेन कक्षा 11वीं राइफल शूटिंग, राजबाला कक्षा बारहवीं रेसलिंग व अर्पित कक्षा सातवीं बॉक्सिंग इन सभी खिलाड़ियों को 5100-5100 रुपये की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों ने डी ए वी राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे I इस शानदार उपलब्धी के लिए प्रिंसिपल श्री मती सुनीता मदान ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी है।