फतेहाबाद: पूरे हरियाणा सहित फतेहाबाद में नौतपा का कहर जारी है। सोमवार की तरह आज भी सूरज की तपिश और लू ने लोगों को खूब तपाया। लू के थपेड़ो से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क से लेकर बाजार सुनसान नजर आ रहे है। पूरा जिला भीषण गर्मी व गर्म हवाओं की चपेट में है। जिले में दोपहर के समय रिकार्ड तोड़ 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया । गर्मी व लू से बचाव के लिए सभी अस्पतालों में हाइपोथर्मिया रूम (हीटवेव के मरीज को रखने के लिए) बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने आज व कल भीषण गर्मी व लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी बढऩे के साथ बिजली की खपत भी एकदम से बढ़ गई है। । &0 मई से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है और तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं चिंता की बात यह है मौसम विभाग ने जून में भी तापमान सामान्य से ‘यादा रहने की संभावना व्यक्त की है।