फतेहाबाद/जोइया: जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप बैनिवाल, सचिव कमलेश वशिष्ठ, उपप्रधान सुधा रानी, वित सचिव महेंन्द्र बागडिय़ा, सह सचिव सचिन बंसल व लाईब्रेरी इंचार्ज पियूष सेठी ने विधिवत रूप से आज अपना कार्यभार संभाल लिया। बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी को चार्ज सौंपते हुए निवर्तमान नरेश सोनी ने नवनिर्वाचति पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में काफी विकास कार्य करवाएं है और वकीलों की सुविधा के लिए अनेक कार्य किए है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान कार्यकारिणी नई कार्यकारिणी को 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि बैंक बैलेस के साथ साथ 86 हजार रुपये की नकद राशि दे रही है। वहीं 2 लाख रुपये की राशि भी जल्द ही बार काउंसिल से बार एसोसिएशन के खाते में आ जाएगी।आज कार्यभार संभालने के बाद प्रधान प्रदीप बैनिवाल व सचिव कमलेश वशिष्ठ ने कहा कि नई कार्यकारिणी को वकीलों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा नई कार्यकारिणी बार के विकास व वकीलों के कल्याण के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर नरेश सोनी, समीर सिहाग, नवीन नारंग, लवप्रीत मेहता, चंदन रायल, उपेंद्र गेरा, देवीलाल, प्रवेश मेहता, राजकुमार रूखाया, रामराज मेहता, अनिल सक्सेना, इंद्र सिहाग, राकेश खरबाश, राजेश शर्मा, दिनेश गेरा, के के जांगड़ा, एसएस थिंद, सीताराम बैनिवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांझू, शकून नागपाल, बंसीलाल नोटरी, अनिल सोलरा नोटरी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।