फतेहाबाद। बीघड़ रोड स्थित आर्यभट्ट हाई स्कूल में नए सत्र 2024-25 के शुभारंभ और हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी, स्टॉफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने आहूति डाली। पंडित गगन शर्मा और जितेंद्र शर्मा ने पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ संपन्न करवाया। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रबंधन कमेटी के केके अरोड़ा ने कहा कि हवन यज्ञ का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। इससे जहां पर्यावरण शुद्ध होता हैं वहीं सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। उन्होंने कहा कि पुरातन काल में बिना हवन यज्ञ के कोई शुभ कार्य संपन्न नहीं होता था। इस दौरान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। स्कूल प्राचार्या दीपिका झांब ने विद्यार्थियों को जहां नई कक्षा में प्रवेश पर बधाई दी वहीं उन्होंने विद्यार्थियों और स्टॉफ सदस्यों को आगामी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाऐं भी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छे से मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने और अच्छे अंक लाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल संतोष तनेजा स्टॉफ सदस्य, कृष्णा, सीमा गेरा, कुलविंद्र कौर, मंजीत, मंजू मदान, नीतू सरदाना, मीना, रितु, रीना, सुमन बिश्नोई, प्रियंका, गोपाल, दशरथ, विकास, गौरव और सभी विद्यार्थियों ने भगवान गणपति, शंकर, पार्वती, मां सरस्वती और भगवान विष्णु की अर्चना करते हुए आहूतियां डाली।