फतेहाबाद: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 2 और 3 दिसंबर को आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल कराने के लिए अधिकारियों और परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन परीक्षाओं में बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति केंद्र में नहीं आना चाहिए। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में ड्यूटी के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी को बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डयूटी देने वाले प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी के पास जिला प्रशासन व बोर्ड द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड होना चाहिए।
एडीसी डॉ. रांगी ने एचटेट परीक्षा के लिए उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा नियुक्त पेपर उडऩदस्ता टीमों के अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा के सफल आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हर एक कमरे में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई टीमों के साथ हरियाणा विद्याय शिक्षा बोर्ड के एक-एक कर्मचारी की भी डयूटी लगाई गई है। पूरी परीक्षा की सभी प्रकार की प्रकिया इस संयुक्त टीम की निगरानी में होगी। संयुक्त टीम परीक्षा केन्द्र पर जाते ही सीसीटीवी व जैमर को जरूर चैक करें कि वे अच्छी प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं। परीक्षा केन्द्र में डयूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त अधिकारी व बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क बनाकर रखेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के दौरान समय-समय पर चैक करेंगे की जैमर सही काम कर रहा है या नहीं। परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टाफ द्वारा भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है। फर्म की ओर से नियुक्त जैसे कैमरा मैन, बायोमैट्रिक, सीसीटीवी इत्यादि की निगरानी के कर्मचारी पहचान पत्र पहन कर रखेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास 2 और 3 दिसंबर को धारा 144 लागू रहेगी तथा पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इस परीक्षा के लिए जिला में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी सीटिंग प्लान के हिसाब से ही बैठाए जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि परीक्षार्थी सुबह और शाम शिफ्ट में तय समय पर सैंटर में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में 2 दिसंबर को लेवल-3 के लिए सायंकालीन सत्र (3 बजे से 5.30 बजे तक) तथा 3 दिसंबर को लेवल-2 के लिए प्रातकालीन सत्र (10 बजे से 12.30 बजे तक) व लेवल-1 के लिए सायंकालीन सत्र (3 बजे से 5.30 बजे तक) परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। जिला में कुल 9276 परीक्षार्थी दोनों दिन परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि लेवल-1 (पीआरटी) के लिए 2121 परीक्षार्थी, लेवल-2 (टीजीटी) के लिए 4179 व लेवल-3 (पीजीटी) के लिए 2976 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बिना अनुमति के परीक्षा केंद्र में किसी का भी नहीं होगा प्रवेश : एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी
Leave a comment