फतेहाबाद : नगरपरिषद के चेयरमैन राजेंद्र खिची ने थाना रोड पर बने हुए सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आसपास के लोगों ने प्रधान के सामने शिकायत भी रखी। अधिकतर दुकानदारों का यही कहना था कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण काफी समय से हो रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिसके बाद नप प्रधान ने अधिकारियों को आदेश दिए कि जो भी समस्या है उसे जल्द ही दूर करे। शुक्रवार को नगरपरिषद के चेयरमैन राजेंद्र खिची ने अपने समर्थकों के साथ थाना रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदार विक्की मक्कड़, विरू कंबोज, मनोहर, जुगल कुमार, तरूण तनेजा, कृष्ण कुमार, भारत भूषण, राखी मक्कड़ व विजय कुमार आदि मौजूद थे। दुकानदारों की समस्याएं सुनी। दुकानदारों ने सार्वजनिक शौचालय को जल्द ही शुरू करवाने की मांग की। ज्ञात रहे कि नगरपरिषद थाना रोड पर नए शौचालय का निर्माण करवा रहा है। लेकिन ठेकेदार इसका काम समय पर पूरा नहीं किया है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। नप चेयरमैन ने भी सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। यहां पर पानी आदि की दिक्कत है। ऐसे में ठेकेदार से कहा है कि वो पानी की व्यवस्था करे ताकि इसे शुरू करवाया जा सके। उधर प्रधान ने दुकानदारों से अपील की कि वो सामान अपनी दुकानों के अंदर रखे ताकि वाहन चालकों को परेशानी न आए। इसके अलावा दुकानदारों से अपील कि वो डेस्टबिन रखे ताकि कूड़ा इसके अंदर डाल सके। जब नगरपरिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आए तो इसके अंदर डाल दे ताकि सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा न हो।