फतेहाबाद/मुकेश: आठ महीनों के बाद हुई नगर परिषद हंगामें की भेट चढ़ गई थी। इस मीटिंग में नप प्रधान राजेंद्र खिची और उपप्रधान सविता टुटेजा के बीच खिंचतान होने पर प्रधान बैठक छोड़कर बाहर चले गए थे। बैठक के बाद से ही प्रधान व उपप्रधान व उनके गुट आमने सामने है। दोनों एक दूसरे पर आरोपों की बरसात कर रहे है। इन सबके बीच नप प्रधान राजेंद्र खिची ने मीटिंग में रखे जाने वाले एजेंडों की कॉपी मीडिया के सामने सार्वजनिक कर दी है। नप प्रधान का कहना है कि 20 दिसंबर को होने वाली हाउस मीटिंग में वह फिर से इस एजेंडे को रखेंगे। नप प्रधान राजेंद्र खिची ने शहर के विकास के लिए 58 प्वाईंट तैयार किए है। जिससे शहर के विकास को गति मिल सकती है। नप प्रधान के एजेंडे में शहर के सभी पार्कों व ग्रीन बैल्ट का रिनोवेशन, मिनी बाईपास पर वॉकिंग व साइकिंलिग टै्रक बनवाने, धांगड़ पुल से शहर में एंट्री तक दोनों साइड लाईट लगवाने, पुराना एसडीएम निवास जमीन को अधिग्रहीत कर उसके बेसमेंट में पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर नप कार्यालय बनवाने, फस्र्ट फ्लोर पर पुस्तकालय, जिम व कैफेटेरिया के लिए जगह, जीटी रोड पर दोनों साइड इंटरलॉक को ऊंचा करना, बीघड़ रोड स्थित मीनी बाईपास पर नहर के पास लालबती लगवाना, जगजीवनपुरा में नवनिर्मित गुरूद्वारा वाली गली में सीवरेज लाइन बिछाना व स्ट्रीट लाईट लगवाना, शहर के सभी चौराहों पर लाइटिंग व सजावट करना, श्री राम मंदिर उद्घाटन के दिन शहर की सजावट के लिए 2 लाख का बजट का प्रावधान, नई मॉनिटिरिंग कमेटी बनाने, फव्वारा चौक का नवीनीकरण करने, शहर की चौकों पर तिरंगा लाईट लगाने, एमएम कॉलेज व पार्कों में बैठने के लिए सीमेंट के बेंच लगवाने, शहर में सभी मुख्य चौक पर सीसीटीवी लगवाने, रतिया चुंगी पर लालबती लगवाने सहित शहर के सभी प्रमुख मुद्दे शामिल है। प्रधान का कहना है कि 20 दिसंबर को इन सभी एजेंडो पर चर्चा करके इन पर सर्वसम्मति बनाई जाएगी।