फतेहाबाद। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय एमएम पीजी कॉलेज में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एक दिवसीय फस्र्ट एड एवं सीपीआर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने युवाओं को आधुनिक समय में सीपीआर और फर्स्ट एड ट्रेनिंग के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने प्रैक्टिकल रूप से ट्रेनिंग देते हुए कहा कि फर्स्ट एड की छोटी सी जानकारी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थियों को दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आगजनी के समय घायल को मदद, पानी में डूबते व्यक्ति को कैसे बचाया जाए व भूकम्प व आपदा के समय दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फस्र्ट एड के माध्यम से कैसे बचाया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी। वर्कशाप में जिले भर से आए युवक व युवतियों ने भी फस्र्ट एड व सीपीआर के बारे में काफी रूची दिखाई और आपस में मिलकर भी फस्र्ट एड के टिप्स सांझा किए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, एनएसएस अधिकारी प्रतिभा मखीजा, डॉ. विकेश सेठी आदि उपस्थित रहे।