फतेहाबाद: जिले में बाढ़ के पानी कम होने से हालात सामान्य होने लगे है। प्रशासन द्वारा टुटे हुए सड़कों की मरम्मत की जा रही है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बाढ़ से कुछ राहत मिलने के बाद फतेहाबाद खंड के स्कूलों को कल से खोलने के आदेश जारी कर दिए है। बाढ़ प्रभावित दी आर्यन स्कूल, ऑलिव स्कूल व स्कॉलर्स अभी नहीं खुलेंगे। नेशनल हाइवे बाइपास पर अभी बाढ़ का पानी होने की वजह से ऑलिव स्कूल व आर्यन स्कूल को आगामी आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है। वहीं स्कॉलर्स स्कूल के आसपास खेतों में पानी होने का स्कूल बंद रहेगा। स्कूल खुलने से अभिभावकों व स्कूल संचालकों ने राहत की सांस ली है।