फतेहाबाद। विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने फतेहाबाद जिले में जोर-शोर से तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी द्वारा ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों की बैठक कर विधानसभा चुनावों को लेकर उनकी ड्यूटियां लगाई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी ब्लाक भट्टूकलां के पदाधिकारियों की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में हुई। बैठक में विशेष तौर पर पार्टी के प्रदेश सहसचिव लक्ष्य गर्ग ने भाग लिया और चुनावों को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में भट्टू ब्लाक के मुख्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और चर्चा के बाद ब्लाक के 24 गांवों में प्रत्येक 5-5 गांवों पर सर्कल इंचार्ज की ड्यूटी लगाई गई। ये सर्कल इंचार्ज इन गांवों में जाकर जहां डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे वहीं लोगों को पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जनहित में लिए जा रहे ऐतिहासिक निर्णयों और हरियाणा में पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए लक्ष्य गर्ग ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। जनता भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलों को सत्ता में लाकर आजमा चुकी है लेकिन इन दलों के नेताओं ने केवल अपने पंूजीपति दोस्तों की तिजोरियां भरने के सिवाय कुछ नहीं किया। ऐसे में आम आदमी पार्टी एक विकल्प बनकर उभरी है। प्रदेश की जनता बदलाव के लिए अब आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है और उसे सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब में भगवंत मान सरकार ने लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थय सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाएं है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लोगों को फ्री बिजली दी जा चुकी है जबकि हरियाणा में हालात बद से बदत्तर बने हुए हैं। गरीबों के हजारों रुपये के बिजली बिल आ रहे हैं। स्कूलों में शिक्षा सुविधाओं का बुरा हाल है। प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर फ्री बिजली के साथ-साथ बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर दलबीर बैनीवाल ढाबी, बृजलाल कड़वासरा, डॉ. जगदीश गोरछिया, सुरेन्द्र लेगा, रोहताश खती ब्लाक अध्यक्ष, जयविन्द्र मेचु, विकास सिंगला, दीपक भाम्भू, विजय सुथार, अमित किरढ़ान, बिट्टू जाखड़ मेहूवाला, योगी, आत्माराम, जयप्रकाश गर्ग, डॉ. सुभाष छिम्पा, विजय जांडवाला, रमेश दैयड़, पंकज, अशोक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश में बदलाव लाएगी जनता, फ्री बिजली के साथ बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी : लक्ष्य गर्ग
Leave a comment